बागेश्वर: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में दो साल से आंदोलन चल रहा है। लेकिन अब तक बोर्ड को भंग नही किया गया है। बल्कि इसकी जगह पर विचार करने की बात कही जाती रही है। इसी को लेकर तीर्थुपुरोहितों ने क्रमिक अनशन शुरु किया जो 28वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान सरकार के खिलाफ तीर्थुपुरोहितों ने जमकर नारेबाजी भी की। तीर्थपुरेाहितों का कहना है कि वे देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की अपनी एकसूत्री मांग को लेकर आंदोलरत रहेंगे