बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। अभिनेता आज अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर आज हम आपको बताएंगे अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी-14) के लिए कितने फीस लेते हैं।
दरअसल केबीसी की शुरुआत साल 2000 में हुआ था। अमिताभ बच्चन ने केबीसी के अब तक 13 सीजन होस्ट किए है., जो सुपरहिट रहे हैं। इस समय बिग बी केबीसी का 14 सीजन होस्ट कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन इस शो के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड फीस लेते हैं।
आपको बता दें कि। जब साल 2000 में केबीसी शुरू हुआ था, तब अमिताभ बच्चनप्रति एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये लिया करते थे। जब पहला सीजन हिट हुआ था तो अमिताभ ने अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी थी। इसके बाद, 6-7वें सीजन में उन्होंने 1.5 से 2 करोड़ रुपये फीस लिए। 8वें सीजन में उन्होंने फीस 2 करोड़, 9वें सीजन में 2.6 करोड़, 10वें 3 करोड़, जबकि 11, 12 और 13वें सीजन के लिए उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये लिए।