Read in App


• Tue, 14 May 2024 3:45 pm IST


जलापूर्ति सुचारू न होने पर भड़के ग्रामीण, तहसील में किया प्रदर्शन


द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। दो सप्ताह से नल से जल टपकने का इंतजार कर रहे मल्ली किरोली, तल्ली किरोली, सटौरा, कलौंटिया के ग्रामीणों का हौसला जवाब दे गया। लंबे समय से जलापूर्ति सुचारू न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सोमवार को तहसीलदार तितिक्षा जोशी को ज्ञापन देकर जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग की। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से वे जल संकट से जूझ रहे हैं। योजना के मुख्य स्रोत में सीवर डालने की सूचना ईओ और जल संस्थान को दी गई। जल संस्थान और नगर पंचायत ने जल्द व्यवस्था में सुधार कर जलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक उनके नलों से जल नहीं टपका है। लोगों की परेशानी को देखते हुए तहसीलदार उनके साथ योजना के स्रोत तक पहुंची।