भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच आज 3:30pm बजे खेला जाएगा,चौथे मैच से पहले स्टैंडबाई प्लेयर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल कर लिया गया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए दी हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं, क्योंकि इशांत शर्मा लीड्स टेस्ट के दौरान संघर्ष करते नजर आए थे और एक भी विकेट नहीं ले सके थे। युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने आईपीएल प्रदर्शन से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था। जिसके बाद उन्हें इसी साल इंग्लैंड के साथ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में डेब्यू कैप मिली थी। जिसमे प्रसिद्ध डेब्यू मैच में 3 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे।