Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Mar 2023 4:32 pm IST


देवीपुरा के ग्रामीण एनएचएआई के खिलाफ 13 को करेंगे प्रदर्शन


चंपावत ( बनबसा ) :  ग्राम सभा देवीपुरा के ग्रामीणों की बैठक में मुआवजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने 13 मार्च से टनकपुर तहसील में एनएचएआई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर सहमति बनी है।जानकारी के अनुसार नेपाल के चांदनी मैं बन रहे सूखा बंदरगाह को जोड़ने के लिए बनबसा के जगबुढा पुल से नेपाल सीमा तक एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है l जिसकी जद में ग्रामीणों की भूमि भवन आ रहे हैं l ग्रामीणों का कहना है कि एनएचएआई द्वारा बिना मुवावजा दिए अधिकरण का कार्य किया जा रहा है l जिसे ग्रामीण कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे lदेवीपुरा के ग्रामीणों की हुई बैठक में ग्रामीणों ने13 मार्च से टनकपुर तहसील में एनएचएआई के खिलाफ धरना देने पर सहमति बनी है l ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद ने बताया की एनएचएआई द्वारा ग्रामीणों को बिना मुआवजे दिए भवन भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है जो गलत है l सड़क निर्माण की जद में ग्रामीणों के लगभग 16 कच्चे-पक्के आवासीय भवन आ रहे हैं l बैठक में ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश चंद, कल्याण चंद, मनीष जोशी, प्रियांशु चंद, किशन भट्ट, लाल भट्ट, हीरा थापा, राधा चंद, नंदा बल्लभ जोशी, शेखर जोशी, केसर सिंह खोलिया, अनुज जोशी, गुलाब सिंह, गजेंद्र चंद सहित तमाम दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे l