देहरादून-एडवोकेट कुलभूषण गुसाईं, आशीष गुप्ता की ओर से सोमवार को पुलिस महानिदेशक को पत्र सौंपा गया। जिसके तहत उन्होंने केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का विरोध करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन, महासचिव पंकज डीडान, युवा अध्यक्ष मनन आनंद ने भी केदारनाथ में हुई घटना की निंदा की है। उन्होंने पूर्व सीएम का विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।