जम्मू-श्रीनगर के रामबन की खूनी नाले पर
बर रही सुरंग गुरुवार रात धंस गई थी। जिसमें अभी तक 9
मजदूर फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू का काम सुबह से ही जारी है।
जानकारी के अनुसार खूनी नाला के पास
हाईवे पर टी-3
की ऑडिट टनल गुरुवार रात करीब 10.15 के करीब धंस गई। जिससे एक मजदूर की मौत
हो गई थी। वहीं रेस्क्यू के दौरान तीन लोगों को बचा लिया गया था।
वहीं मौसम में सुधार के बाद आज फिर से
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। बता दें कि शुक्रवार को पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा
दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसकी
वजह से बचाव अभियान में बाधा आ गई थी और रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ गया था। बता
दें कि मलबे में 9 लोग
फंसे हुए हैं।