Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Nov 2022 8:30 pm IST


कार्तिक पूर्णिमा पर कोसी नदी में स्नान नहीं कर पाए भक्त, जलस्तर बढ़ने पर मंदिर समिति का फैसला


प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर में मंदिर समिति व स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान और श्रद्धालुओं के मंदिर में दर्शन करने पर रोक  लगाई गई. समिति ने कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा  होने व सुरक्षा के दृष्टिगत यह फैसला लिया. इस बीच सुबह से ही गर्जिया मंदिर के पास स्थित कोसी नदी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान के लिए जुटी रही. स्नान के लिए दूर दराज से भक्त पहुंचे. लेकिन प्रशासन ने भक्तों को स्नान व दर्शन की अनुमति नहीं दी.

मंदिर में सुबह से ही मुरादाबाद, सहारनपुर, रामपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर आदि जगहों से गर्जिया मंदिर में स्नान के लिए पहुंचे. वहीं, भक्तों में रोष भी देखा गया. भक्तों का कहना है कि चंद्र ग्रहण होने की वजह से मंदिर परिसर का बंद होना तो जायज है. लेकिन स्नान करने से रोका जाना गलत है. उन्होंने कहा कि यह हम दूरदराज से आने वाले लोगों की आस्था पर चोट है.