ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उनके ठिकाने से कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां और गर्भावस्था परीक्षण किट इसके अलावा पर्चे, बैनर, डेटोनेटर और खाद्य सामग्री बरामद की है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोलाबारी जानकारी देते हुए बताया कि, ओडिशा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे नबरंगपुर जिले के रायघर इलाके में माओवादी विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान मंगलवार रात को मुठभेड़ हुई थी। एसपी ने कहा कि बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस की ऑपरेशनल टीमों को उदंती अभयारण्य के साइबिन कछार गांव के पूर्व में मुरली कार्तिक, गुड्डू, आकाश, नांदल और अन्य समेत लगभग 20 से 25 सशस्त्र भाकपा कैडरों के एक समूह का पता चला था।
वहीं "ऑपरेशनल टीम को देखते ही हथियारबंद माओवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी करीब आधे घंटे तक चली। इलाके और घने जंगल का फायदा उठाकर माओवादी शिविर से भाग गए। फिलहाल, अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।