हरिद्वार। भैरव सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से मुलाकात कर हरिलोक कालोनी में सिंचाई विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की। भैरव सेना के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने बताया कि हरिलोक कालोनी में सिंचाई विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बार बार मांग करने के बावजूद हटाया नहीं जा रहा है। अधिकारी बार बार आश्वान देकर टाल रहे हैं। यदि जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो भैरव सेना आंदोलन करने को विवश होगी। पाहवा ने बताया कि उपजिला अधिकारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस ठाकुर, प्रभारी विशाल शर्मा, विजेंद्र पवार, अनुज कौशिक, सराय ग्राम प्रमुख सतेंदर यादव आदि शामिल रहे।