Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Jun 2023 12:59 pm IST


मसूरी में मौसम सुहाना, जमकर लुफ्त उठा रहे पर्यटक


पहाड़ों की रानी मसूरी को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है. वहीं, एक तरफ मसूरी में मौजूद पर्यटक पहाड़ों की रानी के मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं, तो दूसरी तरफ कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे लोगों को वाहनों से आवगमन में भारी दिक्क्तें हो रही हैं. 

कोहरा और हल्की बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने तीन दिनों तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों और आपदा प्रंबधन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.