Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 7:08 pm IST


सफाई कर्मचारी नेताओं को जगी समस्याओं के निराकरण की उम्मीद


 शहरी विकास मंत्री से हुई वार्ता को सकारात्मक
हरिद्वार। सफाई कर्मचारी नेताओं ने उम्मीद जताई है कि शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के साथ हुई उनकी वार्ता के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए  स्वच्छकार संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सहसंयोजक सुरेंद्र तेश्वर ने बताया कि 20 जुलाई को हुई वार्ता में शहरी विकास मंत्री ने सफाई कर्मचारियों के पदों को मृत संवर्ग घोषित करने, आबादी एवं क्षेत्रफल के मानकों के आधार पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती, मौहल्ला स्वच्छता समिति, संविदा एवं आऊटसोर्स कर्मिों को नियमित करने, सफाई कर्मचारियों की बीमा राशि बढ़ाने, आवासों का मालिकाना हक दिए जाने के लिए कमेटी का गठन, उपकरण एवं धुलाई भत्ता बढ़ाने, ठेका प्रथा समाप्त करने, सुपरवाईजर पद पर अनुभव के आधार पर पदोन्नति, मृतक आश्रित नियमावाली में शिथलीकरण, राजधानी में संयुक्त मोर्चा को भवन उपलब्ध कराने सहित तमाम मांगों पर सकारात्मक रूख दिखाते हुए अधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं। नीतिगत मामलों को मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट के समक्ष रखे जाने का आश्वासन भी मोर्चा पदाधिकारियों को दिया है। इससे उम्मीद जगी है कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण हो सकेगा ।प्रेसवार्ता के दौरान मोर्चा सहसंयोजक राजेंद्र श्रमिक, सुनील राजौर, प्रवीण तेश्वर, अशोक तेश्वर, राजू खैरवाल, संजय पेवल आदि मौजूद रहे।