Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 May 2022 5:18 pm IST


लखनऊ के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


नगर के रामगढ़ रोड स्थित कहलक्वीरा में सोमवार को लखनऊ निवासी टेम्पो ट्रैवलर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।जानकारी के अनुसार राम पदार्थ कश्यप (52) पुत्र बाबूराम कश्यप निवासी आर्य समाज रोड गणेश गंज लखनऊ बीती 6 मई को बुकिंग पर लखनऊ से यहां आए थे। सोमवार सुबह वाहन खराब होने पर वह उसे ठीक करा रहे थे। इसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने दुकानदारों को दर्द होने की बात कही। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय व्यापारी और पुलिसकर्मी आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसआई दिलीप कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।