डॉ मनमोहन सिंह चौहान को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में तीन साल के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है. डॉ मनमोहन सिंह चौहान वर्तमान में नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल, हरियाणा के निदेशक हैं. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने डॉ मनमोहन सिंह चौहान की नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।