जम्मू-कश्मीर कै राजोरी-पुंछ जिलों के सीमा क्षेत्र के जंगलों में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में उत्तराखंड के दो और लाल शहीद हो गए हैं। आज दोपहर बाद दोनों के पार्थिव शरीर उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। जहां से पार्थिव शरीर को शहीदों के पैतृक गांव के लिए रवाना किया जाएगा।
उत्तराखंड के कुल चार जवान वीरगति को प्राप्त हुए
मेंढर तहसील में भाटादूड़ियां के नाड़ खास जंगल से शनिवार शाम को शहीद सूबेदार (जेसीओ) अजय सिंह और लापता जवान नायक हरेंद्र सिंह का शव बरामद कर लिया गया था। सोमवार से अब तक इस ऑपरेशन में दो जेसीओ समेत नौ जवान शहीद हो गए हैं। इस ऑपरेशन में दो जेसीओ समेत उत्तराखंड के कुल चार जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं।