उत्तरकाशी - बीती रात गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया। घायल व्यक्ति का नाम शैलेन्द्र सिंह ग्राम कोटि बनाल है। मामला ठकराल पट्टी के कोटि क्षेत्र का है। बता दें की पीड़ित गौशाला में जा रहा था जब गुलदार ने उसपर हमला किया। जिसके चलते ग्रामीणों के हल्ला करने पर गुलदार ने युवक को जख्मी हाल में छोड़ दिया। ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया।