लंढौर उप जिला अस्पताल में चिकित्सकों के कई पद लंबे समय से खली हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल बहुत असर पड़ रहा है। लोगों को उपचार के लिए देहरादून की काफी लम्बी दौड़ लगा रहे है।
लोग लंबे समय से चिकित्सकों की तैनाती की मांग कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान भी नहीं दे रहा है। उप जिला चिकित्सालय लंढौर में स्त्रीरोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन, फिजीशियन, आर्थोपैडिक सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन आदि की तैनाती नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
पिछले दिनों हंस फाउंडेशन के के सहयोग से अस्पताल को दी गई एंबुलेंस भी स्टाफ की कमी के कारण अस्पताल परिसर में खली खड़ी थी। इससे लोगों को एंबुलेस सेवा का भी लाभ नहीं मिल रही है।
मसूरी के इस अस्पताल में दूर दराज से मरीज उपचार के लिए आते हैं, लेकिन चिकित्सक नहीं होने से उन्हें देहरादून की ही दौड़ लगानी पड़ रही है।