लोकप्रिय
गायक केके का मंगलवार रात कोलकाता में असामयिक निधन हो गया। जिसके बाद से संगीत और
मनोरंजन जगत से लगातार हस्तियां केके के निधन पर सोक व्यक्त कर रहे हैं।
पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने कहा,“ऐसे समय में जब देश अभी भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सदमे से जूझ रहा है, केके का जाना एक और बड़ी क्षति है। पंजाबी पॉप स्टार ने केके की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, "यह संगीत की दुनिया के लिए गंभीर समय है और यह संगीत की दुनिया में एक शून्य पैदा करेगा।"
Its very sad when a true Artist & Musician passes away !
— Daler Mehndi (@dalermehndi) May 31, 2022
Its very shocking
Rest in Peace 🙏
May God give Strength to all his fans and family. pic.twitter.com/H0y8LXcVz1
वहीं
स्टार कॉमेडियन
कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी श्रद्धांजलि पोस्ट की। उन्होंने कहा, "हम
कुछ समय पहले मिले थे। कितनी खूबसूरत शाम थी। मुझे नहीं पता था कि मुलाकात आखिरी
होगी। दिल बहुत दुखी है। भगवान आपका भला करे। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।
अलविदा, भाई
ओम शांति # केके।"