सिद्दू गली में सुनार की दुकान पर नकली सोना गिरवी रखने आये दंपति और उनके एक साथी को दुकानदार ने दबोच लिया। तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। बाद में पता चला कि महिला छह दिन पहले भी एक सुनार से 25 हजार रुपये उधार ले जा चुकी है।
सिद्दू गली स्थित सुनार की दुकान पर बुधवार देर शाम एक महिला और दो पुरुष सोना गिरवी रखने आये तो दुकानदार को सोना नकली होने का शक हुआ। उसने जब जांच की तो वह नकली निकला। उसने तीनों लोगों को पकड़ लिया। इस बीच नकली सोना गिरवी रखने आई महिला की जानकारी अन्य सुनारों को हुई तो कई दुकानदार मौके पर पहुंच गए। इस बीच बोरिंग गली के एक सर्राफ भी वहां पहुंच गए। उन्होंने महिला को पहचान लिया। बताया कि इस महिला से उन्होंने एक हार छह दिन पहले 25 हजार रुपये में गिरवी रखा है। शक होने पर उन्होंने अपनी दुकान जाकर जब गांठ की जांच की तो सोने का हार नकली निकला।