भारतीय बाजार में गुरुवार को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी है। वैसे भी, अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट के इस सप्ताह के आंकड़े आने के बाद कच्चे तेल के बाजार में तेजी है। बुधवार को भी इसके दाम में इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए घरेलू बाजार में आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी की। आज डीजल की कीमत में जहां 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, वहीं पेट्रोल के दाम हर लीटर पर 24 पैसे बढ़े। गुरुवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल जहां 93.68 रुपये प्रति लीटर पर चला गया तो डीजल 84.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
15 दिन में ही 3.33 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस महीने इसके दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर 15 दिनों में ही पेट्रोल 3.33 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।