Read in App


• Wed, 24 Apr 2024 11:08 am IST


अनियंत्रित होकर खाई में गिरी शिक्षक की बाइक, मौत, परिवार में मातम


हल्द्वानी: पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भीमताल क्षेत्र के ओखलकांडा हैड़ाखान रोड का है, जहां पर एक शिक्षक की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है. हादसे में शिक्षक की मौत हो गई है. मृतक शिक्षक की पहचान शमशेर सिंह दिगारी उम्र 46 साल के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है.जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के पवन विहार कॉलोनी के रहने वाले शमशेर सिंह दिगारी ड्यूटी के बाद हल्द्वानी लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. घटना के बाद शमशेर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक शिक्षक शमशेर सिंह ओखलकांडा ब्लॉक के पुटपूड़ी में जूनियर हाई स्कूल में तैनात थे और उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष थे. शमशेर सिंह दिगारी के परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है.