चमोली- छह मई को सिलंगा गांव निवासी शांति देवी (32) पत्नी कलम सिंह की मौत कुनीगाड़ मल्ली में कोरोना संक्रमण से हुई थी। मेहलचौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने कहा कि तीन मई को अहमदाबाद से अपने मायके कुनीगाड़ आई महिला की छह मई को अचानक मौत हो गई थी। जांच में उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
इसे देखते हुए मृतका के संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। साथ ही सीएचसी गैरसैंण को कुनीगाड़ मल्ली गांव में लोगों के सैंपल लेने के लिए कह दिया गया है। मृतका की अंत्येष्ठि कर्णप्रयाग में ही कर दी गई है।