धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जो इस उम्र में निजी जिंदगी में तो सक्रिय हैं ही इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। बहुत जल्द वह करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह दिग्गज अभिनेत्री शाबाना आजमी के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। अभिनेता ने फिल्म के सेट से बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर शबाना आजमी के साथ एक तस्वीर साझा की। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने 'इश्क' के बारे में भी कुछ लिखा।धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शबाना आजमी के साथ जो रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह उनके प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे और गले लगाते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने नीले रंग का ब्लेजर पहना है और शबाना आजमी नीले, ग्रे और गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। धर्मेंद्र, शाबाना आजमी की तरफ देख रहे हैं और वह शर्माते हुए दूसरी ओर देख रही हैं।