केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने के अंत में केंद्र सरकार के मेगा आउटरीच कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं। जानकारी के मूताबिक शाह केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों कश्मीर और जम्मू का दौरा करेंगे और यह दौरा 23 से 25 अक्टूबर तक हो सकता है।मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गृह मंत्री के इस महीने सरकार के मेगा आउटरीच कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की संभावना है। इस मेगा आउटरीच कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए 70 केंद्रीय मंत्रियों को पहले ही जिम्मेदारी मिल चुकी है