Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 20 Nov 2022 9:26 am IST

मनोरंजन

शहनाज़ ने सिद्धार्थ को दिया कामयाबी का श्रेय, अवार्ड शो में हुईं इमोशनल, बोलीं -'मुझे यहां तक पहुंचाने के लिए थैंक यूं'


बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल ने बेहद कम समय में टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। अब वे फिल्म इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने को तैयार है। जल्द ही वे सुपरस्टार सलमान खाने के साथ बड़े पर्दे पर  नजर आएंगी। शहनाज अपने क्लोज फ्रेंड और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर अक्सर शहनाज इमोशनल हो जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें शहनाज अवॉर्ड ने हासिल करने का सारा श्रेय सिद्धार्थ को देती हुईं नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाजस्टेज पर अवॉर्ड ले रही हैं। इसके बाद शहनाज गिल कहती हैं कि 'इसके लिए मैं अपनी टीम और सपोर्ट स्टाफ या फिर किसी और धन्यवाद नहीं कहूंगी।'
उन्होंने कहा 'तू मेरा है और मेरा ही रहेगा, लेकिन एक शख्स है, जिसने मुझे इसके काबिल बनाया है और आज मैं जहां सिर्फ उसके सपोर्ट से हूं, थैंक्यू सिद्धार्थ शुक्ला मेरी जिंदगी में आने के लिए, मेरी लाइफ में इतना इंवेस्ट किया कि ताकि मैं यहां तक पहुंच सकूं, सिद्धार्थ शुक्ला ये आपके लिए है।'  जी हां इस तरह से शहनाज ने अपनी कामयाबी का श्रेय  सिद्धार्थ शुक्ला को दिया है।