देहरादून कैंट विधानसभा से कांग्रेस की ओर से पंजाबी समाज के नेता को टिकट देने की मांग को लेकर सीट प्रभारी इंद्राज गुर्जर से मुलाकात की। प्रदेश प्रवक्ता और पंजाबी सर्व समाज उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष दीप वोहरा व पार्षद कोमल वोहरा ने बयान जारी करते हुए बताया कि पर्यवेक्षक विधायक इंद्राज गुर्जर से मिल कर कैंट विधानसभा में पंजाबी समाज की व्यक्ति को आगामी विधानसभा चुनाव हेतु टिकट देने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में हुए चुनाव में कांग्रेस की ओर से पंजाबी समाज को टिकट दिया गया था। उस वक्त जीत के करीब पहुंचे थे।