आपसी सौहार्द और प्यार भरे त्योहार होली के रंग में यदि किसी ने भंग डाला तो उसकी खैर नहीं है. क्योंकि ऐसे लोगों पर पुलिस विशेष नजर रखने वाली है. साथ ही होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को भी पुलिस इस बार बढ़िया सबक सिखाएगी. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों को पुलिस प्रभारियों को होली शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ताकि होली के त्योहार में किसी भी तरह का खलल न पड़े.डीजीपी अशोक कुमार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर होली के दिन कोई भी व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग मचाता हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. डीजीपी अशोक कुमार में लोगों से अपील है कि होली के दिन शराब पीकर गाड़ी न चलाए और शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाए. यदि इस दिन कोई भी नियम तोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.