DevBhoomi Insider Desk • Tue, 22 Feb 2022 4:22 pm IST
मनोरंजन
जी5 की नई वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ जारी
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्राइम और थ्रिलर शोज की बाढ़ के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 एक मध्यमवर्गीय पारिवारिक ड्रामा 'सुतलियां- रिश्तों की एक अनोखी बुनाई' लेकर आ रहा है। आपको बता दें की शो का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। इस शो का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है, जिनका यह डिजिटल डेब्यू है। वहीं मनोर रामा पिक्चर्स ने इसका निर्माण किया है। जानकारी के मुताबिक सुतलियां एक ऐसे परिवार की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जहां दिवाली से कुछ हफ्ते पहले बच्चे अपने पारिवारिक घर भोपाल लौटते हैं। उनकी मुलाकात कुछ सालों बाद होती है, इसलिए बदले हुए हालात में वो एक-दूसरे तालमेल बैठाने की कोशिश करते हैं। अतीत और संघर्षों के भावनात्मक बोझ तले दबे बच्चे चुनौतीपूर्ण लेकिन एक जरूरी सफर तय करते हैं। बता दे की शो में आयशा रजा चंदेल परिवार की विधवा मां के किरदार में हैं, जबकि शिव पंडित, विवान शाह और प्लाबिता बोरठाकुर भाई-बहनों का रोल निभा रहे हैं।