हरिद्वार। ढाबा स्वामी पर हमला करने के आरोपी कांग्रेसी नेता गुरजीत सिंह लहरी की गिरफ्रतारी के लिए श्यामपुर पुलिस ने जगह जगह छापे मारे लेकिन फिलहाल वह हाथ नहीं आ सका। मुख्य आरोपी गुरजीत के हत्थे न चढ़ने पर उसके निजी सुरक्षाकर्मी समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को गैंडीखाता क्षेत्र के सैनी ढाबा के स्वामी अशोक सैनी ने कांग्रेसी नेता गुरजीत सिंह लहरी पर हमला करने का आरोप लगाया था। ढाबा स्वामी की शिकायत पर श्यामपुर पुलिस ने कांग्रेसी नेता, उसके निजी सुरक्षाकर्मी, दो समर्थकों को नामजद करते हुए पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के प्रयास समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को हरकत में आई श्यामपुर पुलिस ने कांग्रेसी नेता समेत अन्य आरोपियों की धरपकड़ में छापामारी की लेकिन लहरी गिरफ्त में नहीं आया। पुलिस के हत्थे उसका निजी सुरक्षाकर्मी बादल पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर लक्सर, समर्थक फरदीन पुत्र इस्लामुद्दीन एवं तैयब पुत्र हनीफ निवासीगण ग्राम सुजड़ू जहांगीर पट्टी जिला मुजफ्फरनगर यूपी चढ़ गए। एसओ अनिल चहान ने बताया कि आरोपी लहरी की तलाश में पुलिस जुटी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।