'कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन' के नाम से फेमस राखी सावंत की बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली राखी फैंस से अपनी जिंदगी से जुडी बातें भी शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें कि राखी सावंत आजकल आदिल दुरानी के साथ रिलेशनशिप में है। ये दोनों इंस्टाग्राम पर भी अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। राखी फिलहाल बिग बॉस मराठी के घर में हैं। बावजूद इसके उन्होंने बहुत ही रोमांटिक अंदाज में अपने बॉयफ्रेंड को जन्मदिन की बधाई दी है।
राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी और आदिल की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में काफी कुछ लिखा है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। राखी से जो फोटो पोस्ट की है वो दुबई की है और बैकग्राउंड में बुर्ज खलीफा नजर आ रहा है। तस्वीर में राखी और आदिल सफेद रंग के कपड़ों में ट्विन कर रहे हैं। राखी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है- 'मेरे सबकुछ को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं, हर कदम पर मेरा साथ देने और मेरे पास रहने के लिए शुक्रिया, मैं भगवान का जितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम होगा कि उन्होंने मुझे तुमसे मिलाया, मेरे पास वो शब्द ही नहीं हैं जिनसे मैं तुम्हें बता सकूं कि मैं तुम्हारे बारे में क्या सोचती हूं, तुमसे कितना प्यार करती हूं, आशा करती हूं कि तुम्हारा ये साल बहुत अच्छा होगा, वैसे तो मैं बिग बॉस के घर में हूं लेकिन फिर भी, ये मेरी तुम्हारे लिए बर्थडे विश है।'