रूस यूक्रेन पर अपना हमला लगातार तेज करता जा रहा है जिसको लेकर दुनियाभर के देश नाखुश हैं. अब तक कई देशों ने रूस पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं तो वहीं बड़ी-बड़ी कंपनियां भी रूस के खिलाफ और यूक्रेन के समर्थन में दिख रही हैं. इसी कड़ी में अब मैकडॉनल्ड्स ने रूस में अपने सभी 850 रेस्तरां को अस्थायी रूप से बंद करने को फैसला लिया है. इसके अलावा कोका-कोला ने भी रूस में अपना व्यापार रोक दिया है.