बनबसा (चंपावत)। बनबसा से नेपाल में साइकिल पर सामान ढोने वाली महिला नेपाली कैरियर ने बुधवार को एक बार फिर नेपाल भंसार (कस्टम) के खिलाफ प्रदर्शन किया। वे साइकिल पर 40-45 किलो सामान पर कस्टम शुल्क नहीं वसूलने की मांग कर रही हैं। उन्हें सामान ले जाने से छूट नहीं मिलने पर अब बनबसा से नेपाल को सामान ले जाने पर पूर्णत: रोक लगाने की मांग पर अड़ गईं हैं।
बुधवार को 45-50 नेपाली महिला कैरियर नेपाल स्वरोजगार व्यापार श्रमिक संघ कैरिंग इकाई कमेटी महेंद्रनगर कंचनपुर के बैनर तले भारत-नेपाल सीमा स्थित नेपाल भंसार कार्यालय के निकट प्रदर्शन करने लगीं। उनका कहना है कि वे विवशता में अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए इस काम को लंबे समय से करती रहीं हैं लेकिन भंसार कार्यालय उन्हें परेशान कर रहा है।
नेपाल कस्टम 50 किलो सामान ले जाने पर कस्टम शुुल्क वसूल रहा है। घरेलू सामान ले जाने की छूट दिए जाने से कई कैरियर सामान ढोने के काम में जुटीं हैं। अब वे बनबसा से नेपाल को सामान ले जाने पर पूर्णत: रोक लगाने की मांग करने लगीं हैं। मांगें नहीं माने जाने तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।