Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 11:30 am IST


अतिक्रमण के खिलाफ रेलवे का अभियान- 102 अतिक्रमणों पर चलाया बुलडोजर


चंपावत ( टनकपुर ):  रेलवे ने अपनी जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन, वर्मा लाइन के पास के 100 से अधिक कच्चे निर्माण (झुग्गी झोपड़ी) और दो पक्के मकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया। प्रभावित लोगों ने चेयरमैन विपिन कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया। विरोध बढ़ता देख रेलवे को साढ़े तीन बजे कार्रवाई रोकनी पड़ी।सुबह साढ़े दस बजे बाद दो बुलडोजरों की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सबसे पहले रेलवे स्टेशन प्रवेशद्वार के पास चार दशक पहले बना टिंकू गुप्ता के पक्के मकान को ध्वस्त करने से हुई। इसके बाद सुनील शुक्ला के पक्के मकान का आधा हिस्सा तोड़ा गया। फिर एक-एक कर साढ़े तीन बजे तक 100 से अधिक कच्चे मकान तोड़े गए। बताया गया कि कई झुग्गी-झोपड़ी स्थानीय लोगों ने किराये पर लगाए थे।