चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही में सबसे बड़ा रोड़ा बना स्वांला के भूस्खलन क्षेत्र से मलबा कब साफ होगा? 23 अगस्त से उठ रहे इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है। अब पहली सितंबर को मुख्यमंत्री के टनकपुर के संभावित दौरे से पहले भी यह सड़क खुलेगी, इस पर संशय बना हुआ है।
हालांकि सड़क खोलने के लिए स्वांला के भूस्खलन वाले क्षेत्र में कार्यदायी संस्था और मशीनें लगातार काम कर रही है। रविवार को डीएम विनीत तोमर, एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम एससी द्विवेदी ने स्वांला जाकर तेजी से काम कर सड़क खोलने के निर्देश देने के साथ भूस्खलन वाले क्षेत्र का जायजा भी लिया।