पिथौरागढ़-मुनस्यारी के थाना बैंड की महिलाओं ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से क्षेत्रवासी पेयजल की समस्या से परेशान हैं और विभाग आंख मूंद कर सोया है। बुधवार को नंदा देवी मेहरा के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाएं खाली बर्तन लेकर जल संस्थान कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने कार्यालय के अधिकारियों पर पेयजल समस्या की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि पिछले दो माह से थाना बैंड क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। कई बार विभाग के अधिकारियों को समस्या बताने के बाद भी कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं। नंदा ने कहा पेयजल आपूर्ति के लिए उन्हें एक किमी से अधिक की पैदल यात्रा करनी पड़ रही है।