कोरोना संक्रमण बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है। देहरादून जनपद में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले अति तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इस संक्रमण की मुख्य वजह है अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की देहरादून जनपद में आवाजाही। एक तरफ जहाँ 12 राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट हो रहा है वहीँ दूसरी ओर कोरोना टेस्ट करवाने के बाद ये लोग टैक्सी, ऑटो, बस पकड़ कर अपने गंत्वय की ओर जाते हैं। इससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर सकता है। रेलवे और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद ट्रेनों में कोरोना संक्रमित यात्रियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। देहरादून रेलवे स्टेशन पर दो दिन के भीतर 22 यात्रियों में संक्रमण पाया गया। और पिछले 15 दिन के आंकड़े पर नज़र डालें तो 15 दिन में 180 संक्रमित लोग देहरादून रेलवे स्टेशन पर मिले हैं। ऐसे में तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।