Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 May 2022 9:00 pm IST

बिज़नेस

डॉलर के मुकाबले लुढ़कते रुपये से बढ़ रहा है भारत का आयात बिल, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर


डॉलर के मुकाबले रुपये लगातार कमजोर हो रहा है. सोमवार को रुपया रेकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था. एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 77.5 रुपये हो गई थी. हालांकि ऑल टाइम लो होने के बाद मंगलवार को रुपये में थोड़ी मजबूती आई और यह 77.33 पर पहुंच गया. एक्सपर्ट के मुताबिक, रुपये में यह सुधार टिकाऊ नहीं मानी जा रही है. भारतीय रूपये का आधिकारिक अवमूल्यन नहीं हुआ है बल्कि डिमांड बढ़ने से अमेरिकी डॉलर की कीमत बढ़ी है, जिसके कारण विनिमय दर में यह अंतर आया है. तेल आयात पर खर्च का लगातार बढ़ने, भारी मात्रा में सोने और विलासिता वाले सामान के आयात बढ़ने के कारण डॉलर मजबूत हुआ है. इसके अलावा अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से महंगाई पर काबू करने के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी की संभावना से डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. निवेशकों का यूएस के बॉन्ड में भी भरोसा बढ़ा है, इसका फायदा डॉलर को मिल रहा है.