Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Nov 2022 11:30 pm IST


नौकरी में हुआ प्‍यार, शादी करने का लिया निर्णय; बरात आने से पहले युवती ने कर दिया इन्कार


शादी के ऐन मौके पर युवती ने प्रेमी युवक के साथ शादी से इन्कार कर दिया। जिस पर शादी की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई। लड़के पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती देहरादून में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। क्षेत्र का ही एक युवक भी उसी कंपनी में नौकरी करता है। जिसके चलते दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया।लंबे समय तक प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। रविवार को शादी की तारीख तय की गई थी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।इससे पहले कि युवक बरात लेकर युवती के घर पहुंचता उससे पहले ही युवती ने युवक को फोन कर शादी से इन्कार कर दिया। जिसे सुनकर युवक व उसके स्वजन दंग रह गए।युवक पक्ष के लोगों ने युवती पक्ष के लोगों से बात की। लेकिन युवती शादी के लिए तैयार नहीं हुई। युवक पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे तथा मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने युवती पक्ष के लोगों से बात की, तो युवती ने शादी से साफ इन्कार कर दिया। इस पर युवक पक्ष के लोग वापस लौट गए।