चमोली-सुभाषनगर-आईटीआई एप्रोच मार्ग बारिश के कारण बदहाल बना हुआ है। यहां बुधवार शाम एप्रोच मार्ग के किनारे धारे पर नहाते समय पैर फिसलने से एक नेपाली मजदूर नदी में बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने उसका शव नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
कर्णप्रयाग थानाध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब हस्ता बहादुर (33) पुत्र काली बहादुर (रारालीही जुमला नेपाली) हाल-ईडाबधाणी सुभाषगनर जाने वाले मार्ग के किनारे पिंडर नदी से लगे धारे (जलस्रोत) पर नहा रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिरकर बह गया। रात तक पुलिस/एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बृहस्पतिवार सुबह खोज के दौरान हस्ता बहादुर का शव पिंडर नदी में मिला।