'आरआरआर' को मिल रही रिकॉर्ड तोड़ सफलता से फिल्म के निर्माता निर्देशक एस एस राजामौली काफी खुश हैं। ऐसे में अब आरआरआर के सीक्वल को लेकर भी एक बज बना हुआ है। वहीं फिल्म के लेखक और एस एस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म के पार्ट 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है जिसे सुनकर लोग खुश हो गए हैं।
बता दें कि 53वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने 'RRR' के सीक्वल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने कहा है कि 'इस साल की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' की कहानी पर मैं तैयारी कर रहा हूं, मैं कहानियां लिखता नहीं हूं, चुराता हूं। उन्होंने कहा हमारे पास रामयाण और महाभारत जैसे कई महाकाव्य हैं, जो हमें प्रेरित करने वाली कहानियां देते हैं।
वहीं हमारे जीवन में भी कुछ ऐसी अनूठी घटनाएं होती हैं, जिन्हें कहानी का रूप दिया जा सकता है। फिलहाल मैंने ट्रिपल आर के सीक्वल का आधार पूरी तरह से समझ लिया है और मैं इस पर काम कर रहा हूं।' आपको बता दें कि इससे पहले खुद डायरेक्टर एस एस राजामौली भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि उनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद 'आर आर आर' के पार्ट 2 की कहानी पर फोकस कर रहे हैं।