पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में प्राध्यापक और एक्वाकल्चर विभाग के हेड डॉ. अवधेश कुमार को एग्रो इन्वायरमेंटल डेवलपमेंट सोसाइटी (एईडीएस) की ओर से आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. कुमार को यह सम्मान उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय, केंद्रीय विवि इंफाल, नाबार्ड, सेंटर फॉर एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि ग्वालियर के सहयोग से एईडीएस की ओर से वर्चुअल मोड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. कुमार की इस उपलब्धि पर विवि कुलपति डॉ. तेज प्रताप, निदेशक शोध डॉ. एएस नैन, डीन फिशरीज डॉ. आरएस चैहान सहित प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।