सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में 65 लाख की लागत से ढाई सौ एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया। जिसका जिलाधिकारी रंजना राजगुरु और क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस प्लांट से 36 बेडों को पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन दी जा सकेगी। इससे सामान्य मरीजों को इस प्लांट से 100 बेड को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा सकेगी।