DevBhoomi Insider Desk • Sun, 25 Jul 2021 11:21 am IST
खान मालिक ने खड़िया तो खोदी, लेकिन गड्ढों को खुला छोड़ दिया
बागेश्वर। कांडा तहसील के ढप्टी गांव में खड़िया खान में खनन बंद होने के बावजूद गड्ढे नहीं भरे गए। आजकल इन गड्ढों में लबालब पानी भरा है। कई बच्चे इन गड्ढों में तैरने जा रहे हैं। इस कारण हादसा होने की आशंका है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर खदान के गड्ढे जल्द भरवाने की मांग की है।