Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Dec 2021 2:21 pm IST

अपराध

पार्षद पर हमले के आरोप में पांच पर केस दर्ज


रुद्रपुर : ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में पार्षद के घर में घुसकर हमला करने और मोबाइल लूट मामले में पुलिस ने तीन महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस जांच कर रही है।ट्रांजिट कैंप, आजादनगर निवासी पार्षद शिव कुमार गंगवार ने सौंपी तहरीर में कहा था कि रविवार दोपहर उसके घर के बाहर कुछ लोग गालीगलौज कर रहे थे। यह देख उसने विरोध किया तो वह भड़क गए। आरोप है कि इस दौरान अरविंद, नन्हे, पूजा, सपा और सपना की बहन जबरन उनके घर में घुस आए और उस पर हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर स्वजन बीच बचाव को आए तो उनसे भी हमलावरों ने अभद्रता की।आसपास के लोगों के एकत्र होने पर हमलावर उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पार्षद ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।