काशीपुर। बाजपुर के गांव शिवपुरी निवासी बल्देव सिंह व बुद्ध सिंह ने बीती 25 अप्रैल को सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड देहरादून व सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया कि वर्ष 2022-23 में गन्ना सुपरवाइजर/गन्ना बीज अधिकारी रामपाल सिंह, एसईडीआई इब्राहिम व लेखाकार रवि गुप्ता, डीसीओ कपिल मोहन ने शोध केंद्र में आने वाले गन्ना बीज पर अधिक मूल्य लगाकर कृषकों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया है। आरोप लगाया कि इन लोगों ने गन्ना विभाग/चीनी मिल और 36 किसानों को लगभग 20 से 25 लाख रुपये की क्षति पहुंचाई है। इस मामले में गन्ना विभाग ने डीसीओ ऊधमसिंह नगर और एसईडीआई सितारगंज व अन्य अधिकारियों की जांच टीम बनाई थी। टीम की ओर से जांच में रामपाल सिंह और इब्राहिम को दोषी पाए जाने पर विभाग ने सस्पेंड कर देहरादून डोईवाला से अटैच कर दिया गया है।