DevBhoomi Insider Desk • Mon, 1 Nov 2021 10:50 am IST
ब्रेकिंग
पैसे जितने भी ले लो पर ट्रेन पर चढ़ने दो
देहरादून। ट्रेनों पर त्योहारी सीजन का असर नजर आने लगा है। दीपावली के चलते दून से रवाना होने वाली ट्रेनें रोजाना पैक होकर रवाना हो रही हैं। पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में तो वेटिंग भी 300 के पार पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग 100 के आसपास चल रही है। हाल यह है कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर लोग टीटी से पेनल्टी लेकर सिर्फ ट्रेन में चढ़ भर जाने की गुजारिश करते भी देखे जा रहे हैं। देहरादून में रहने वाले दिल्ली और पूर्वांचल के अधिकांश लोग त्योहार मनाने के लिए घर जाते हैं। इससे हर बार त्योहारी सीजन में बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ नजर आती है। अब कोरोनाकाल में ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की अनुमति है। इसलिए दिल्ली और पूर्वांचल के निवासियों को घर जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।