रोडवेज के तकरीबन साढ़े छह हजार कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। उन्हें जल्द जुलाई का वेतन मिल जाएगा। सरकार ने इसके लिए 16.16 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं,साथ ही ये शर्त रखी है कि रोडवेज एक रिवाइवल प्लान सरकार के समक्ष रखें। सरकार ने रोडवेज के लिए 13.88 करोड़ का ऋण और 2.28 करोड़ की राशि निश्शुल्क यात्रा की मद से जारी की है। वहीं रोडवेज 31 अगस्त तक एक कारगर रिवाइवल प्लान सरकार के समक्ष रखेगा कि भविष्य में इसका संचालन कैसे सुचारू चल सके।