रौलाकोट के ग्रामीणों ने विस्थापन के तहत भूखंड आवंटन को लेकर हो रही लॉटरी को विस्थापन नीती के विरुद्ध बताते हुये प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में पुनर्वास निदेशक व डीएम इवा श्रीवास्तव से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। ग्रामीणों ने नीति के मानकों के तहत विस्थापन करवाने की मांग करते हुये लॉटरी स्थगित करने की मांग की।