चंपावत : पीजी कॉलेज लोहाघाट उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के केन्द्र में ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं 1 अगस्त से होंगी। केन्द्र संयोजक डॉ. विमला देवी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन वार्षिक, सेमेस्टर परीक्षाएं एक अगस्त से नौं अगस्त तक प्रस्तावित हैं। उन्होंने संबंधित परीक्षार्थियों से प्रवेश पत्र और परीक्षा कार्यक्रम मुक्त विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने को कहा है।