हरिद्वार : देश में नेशनल गेम्स के आयोजन की तारीख घोषित होते ही खेलों की फेडरेशन और एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के चयन एवं प्रशिक्षण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार 36वें नेशनल गेम्स 2022 का आयोजन गुजरात में 27 सितम्बर से 10 अक्तूबर के बीच होगा। तैयारियों को लेकर कार्यसमिति की बैठक नवोदय नगर, रोशनाबाद स्थिति कैंप कार्यालय में हुई। बैठक में उत्तराखंड स्क्वैश टीम का चयन सात अगस्त को करने की सहमति प्रदान की। जिसके लिए डॉ. अजय मलिक को को-ऑर्डिनेटर तथा डॉ. संचित को सभी स्कूल-कॉलेजों को पत्र भेजने की जिम्मेदारी दी गई है। उत्तराखंड स्क्वैश टीम के चयन एवं प्रशिक्षण को लेकर की जाने वाली तैयारियों को लेकर उत्तराखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा ने राज्य की स्क्वैश टीम के अभी तक के प्रदर्शन में इंटर स्कूल, जूनियर नेशनल तथा वैटर्न चैंपियनशिप में खिलाड़ियों द्वारा अर्जित उपलब्धियों की सराहना करते हुए कार्यकारिणी के प्रयासों की सराहना की।